शिवपुरी:-बरसात का मौसम शिवपुरी की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है। प्रकृति ने एक बार फिर से श्रृंगार करना शुरू कर दिया है और इसका नज़ारा शिवपुरी के दर्शनीय स्थलों पर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। हर ओर फैली हरी-भरी चादर और बहते झरनों की मधुर ध्वनि सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
शहर के बीचो-बीच और आस-पास स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल — भैया कुंड, छतरियां, बकरे का प्राचीन मंदिर और रामसर तालाब — इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं। शिवपुरी के स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बाहरी जिलों और राज्यों से आए पर्यटक भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।
विशेष रूप से बधाइयां कुंडी का झरना इन दिनों तेज बहाव के साथ कलकल करता दिखाई दे रहा है, जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। वहीं, रामसर तालाब की शांत जलधारा और उसके आसपास की हरियाली भी मन को सुकून देती है।
सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में यहां सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। परिवारों के साथ घूमने आए लोग इन प्राकृतिक स्थलों का आनंद उठाते हुए तस्वीरें ले रहे हैं और बारिश में भीगती वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।
प्रशासन द्वारा भी पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस मानसून में शिवपुरी एक बार फिर पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरा है।