कबीरधाम:- ग्राम पंचायत राजानवागांव, जिला कबीरधाम में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत तालाब के पास रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामवासियों द्वारा जिलाधीश महोदय को दिए गए लिखित शिकायत में कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं।
बताया गया है कि यह कार्य शनिदेव मंदिर के पास तालाब क्षेत्र में किया गया है, जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 में *स्वीकृति क्रमांक 1091 दिनांक 28 मार्च 2025* एवं *प्रशासनिक स्वीकृति क्रमांक 1770 दिनांक 16 अप्रैल 2025* के तहत 20 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया था।
◾ सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया
शिकायत के अनुसार निर्माण कार्य शुरू होने से पहले पंचायत द्वारा आवश्यक सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया, जिससे पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। नियमानुसार प्रत्येक सरकारी निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड का प्रदर्शन आवश्यक होता है ताकि आमजन को योजना से अवगत कराया जा सके।
◾ स्टीमेट के अनुसार गहराई नहीं, सीमेंट में कटौती
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रिटर्निंग वाल निर्माण में स्टीमेट के अनुसार गहराई नहीं रखी गई और सीमेंट की मात्रा में भी भारी कमी की गई है। इससे भविष्य में यदि तालाब गहरीकरण किया गया तो पूरी दीवार गिरने की संभावना जताई जा रही है।
◾ पंचायत ने ठेकेदार से कराया कार्य
ग्राम पंचायत स्वयं कार्य एजेंसी होते हुए भी निर्माण कार्य को एक ठेकेदार के माध्यम से करवाया गया। स्थानीय नागरिकों ने जब कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई तो उसे अनसुना कर आनन-फानन में कार्य पूरा किया गया और बाद में सूचना पटल लगाया गया।
◾ जांच एवं भुगतान रोकने की मांग
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि इस कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं जब तक जांच पूर्ण न हो, तब तक इस कार्य का भुगतान रोका जाए। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।