प्रमोद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। आसमान से गिर रही बारिश की तेज धार ने गांव-शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया है। चारों ओर पानी का सैलाब नजर आ रहा है, जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
बारिश का कहर केवल शहरों की सड़कों तक सीमित नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। ग्राम धरहर सहित कई गांवों की सड़कों पर तेज बहाव में पानी बह रहा है, जिससे निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस चुका है। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खेत बने तालाब
गांव के खेतों और खलिहानों में पानी इस कदर भर गया है कि खेतों की मेड़ तक नजर नहीं आ रही है। किसानों द्वारा रोपाई के लिए थरहा कर रखे गए धान के पौधे पानी में बहकर इधर-उधर बिखर गए हैं। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
नदी-नाले उफान पर
जिले की सभी प्रमुख नदियां और छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। कई ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे खतरा बना हुआ है।
प्रशासन की चेतावनी
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बहाव वाले क्षेत्रों, पुल-पुलियों या जलमग्न मार्गों को पार न करें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। राहत एवं बचाव दल को सतर्क कर दिया गया है।
स्थिति पर निगरानी जारी
प्रशासन द्वारा लगातार बारिश की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट पर रखा गया है।