फास्टरपुर/सेतगंगा, 23 जुलाई — कबीरधाम जिले के फास्टरपुर क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बेटे दिनेश कोसले ने गुस्से में आकर अपनी मां देवकी बाई कोसले की उस वक्त बेरहमी से हत्या कर दी जब वह बिस्तर पर सो रही थीं। वारदात के बाद आरोपी ने अपने पिता समारू कोसले पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।
🔎 हत्या की रात और आरोपी की मानसिक स्थिति:
दिनेश कोसले ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने माता-पिता से पारिवारिक विवाद और तनाव के कारण गुस्से में था। इसी आवेग में उसने कुल्हाड़ी और लकड़ी के बत्ते से वार कर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
📌 देवकी बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल समारू कोसले को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
👮♀️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
- आरोपी दिनेश कोसले के खिलाफ अपराध क्रमांक 38/2025 के तहत
धारा 103(1), 109(1) BNS में मामला दर्ज किया गया है। - 24 जुलाई को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
🏘️ गांव में पसरा मातम:
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार दिनेश का व्यवहार पहले से असामान्य था, लेकिन इस हद तक कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। गांव के बुजुर्गों और पड़ोसियों ने इसे रिश्तों पर मानसिक असंतुलन की एक भयावह मिसाल बताया।
🔍 समाज के लिए चेतावनी:
यह वारदात न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए गंभीर चेतावनी भी है कि
जब क्रोध और मानसिक अस्थिरता रिश्तों पर हावी हो जाए,
तो घर भी कत्लगाह बन सकते हैं।