ग्वालियर (म.प्र.):-गुरुवार को ग्वालियर स्थित डीबी मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फिल्म ‘सैयारा’ देखने के बाद दो युवक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच झगड़ा एक गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र की है।
📌 क्या हुआ था मॉल में?
फिल्म समाप्त होते ही जैसे ही दोनों युवक बाहर निकले, किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामला इतनी तेजी से बढ़ा कि दोनों युवक लात-घूंसों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। मॉल के अन्य दर्शकों और कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
📱 मोबाइल वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों युवक एक-दूसरे पर बुरी तरह हमला कर रहे हैं।
🚨 पुलिस में नहीं हुई कोई शिकायत
हैरानी की बात यह है कि इस घटना की कोई भी औपचारिक शिकायत अब तक पुलिस थाने में दर्ज नहीं की गई है। पड़ाव पुलिस का कहना है कि वे वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं और यदि कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
🎬 ‘सैयारा’ फिल्म का असर या संयोग?
‘सैयारा’ फिल्म इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में है और दर्शकों पर गहरा असर छोड़ रही है। लेकिन फिल्म के बाद युवाओं का इस तरह सरेआम भिड़ना, एक असामाजिक प्रवृत्ति को दर्शाता है, जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या सिनेमा हॉलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है?