मुरैना (मध्यप्रदेश):-जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माधौपुरा गांव स्थित आसमानी माता मंदिर में रविवार को पूजा अर्चना के दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने उपद्रव करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
महिलाओं और पुरुषों को बंधक बनाकर की गई मारपीट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर में पूजा करने आए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को पुजारी और उसके परिवारजनों ने बंधक बनाकर मारपीट की। विवाद के दौरान गाली-गलौज, लाठी-डंडों से हमला और पथराव जैसी घटनाएं हुईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामला और गर्मा गया है।
मंदिर विवाद की पुरानी रंजिश
बताया जा रहा है कि आसमानी माता मंदिर को लेकर दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। एक पक्ष का आरोप है कि मंदिर में सेवा करने वाले लोग मांस-मदिरा का सेवन करते हैं, जिससे मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है। वहीं दूसरा पक्ष इस आरोप से इनकार करता रहा है।
इस विवाद को लेकर कोतवाली पुलिस कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन हालात एक बार फिर बिगड़ गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हिंसा में लिप्त लोगों को हिरासत में लिया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वीडियो फुटेज की जांच भी की जा रही है। आरोपियों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, हमला करने, सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि मंदिर से जुड़े विवाद को कानूनी प्रक्रिया और प्रशासनिक हस्तक्षेप से सुलझाया जाएगा।