उज्जैन (मध्यप्रदेश):-भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के नवेली गांव में रविवार दोपहर एक नाबालिग लड़की को जबरन भगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने लेकर आई।
बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश
घटना के संबंध में बताया गया है कि आरोपी युवक अशफाक खान, निवासी नागझिरी, ने खेत पर काम कर रही नाबालिग लड़की को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। लड़की की चाची और भाभी के शोर मचाने पर ग्रामीणों और स्थानीय संगठनों ने उसे पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और मारपीट की।
पीड़िता पर कई महीनों से रख रहा था नजर
पीड़िता के अनुसार, आरोपी पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था और सोशल मीडिया पर भी संपर्क करने की कोशिश करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छेड़छाड़, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए थाने लाई। थाने में पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम, छेड़छाड़, धमकी और अपहरण प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कानून अपने हाथ में न लें: पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून को अपने हाथ में न लें। मामले की न्यायिक जांच जारी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।