बालोद:-छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार सुबह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान सतीश यादव, उम्र लगभग 25 वर्ष, के रूप में हुई है, जो कार्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी की पुत्र था।
यह दिल दहला देने वाली घटना गरूर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सतीश की मां लक्ष्मी यादव हड़ताल पर थी। इसी कारण बीते तीन-चार दिनों से सतीश ही बीईओ कार्यालय का कार्य देख रहा था, और कार्यालय की चाबी भी उसी के पास थी। बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात, सतीश ने कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सतीश की शादी मात्र छह महीने पहले ही हुई थी, जिससे परिवार और स्थानीय जनों को इस हादसे से गहरा सदमा पहुंचा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक स्थिति, मानसिक तनाव, या अन्य कोई कारण शामिल हो सकता है।
स्थानीय लोगों और स्टाफ ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सतीश एक सरल स्वभाव का युवक था, जिसने ऐसी चरम कदम क्यों उठाया – यह सभी के लिए रहस्य बना हुआ है।