बिलासपुर/कोटा:-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के पालन में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष उड़नदस्ता टीम ने कोटा और बिल्हा विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक कृषि केन्द्रों में औचक निरीक्षण कर छापामार कार्रवाई की।
निरीक्षण दल में पी.डी. हथेश्वर (उप संचालक कृषि), अनिल कुमार शुक्ला (सहायक संचालक कृषि), खेमराज शर्मा, विजय धीरज, दिलीप रात्रे, आर.जी. भानू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में संचालित समस्त उर्वरक विक्रेताओं को बिना पॉस मशीन खाद बेचने पर रोक लगाई गई है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पॉस मशीन के माध्यम से ही खाद विक्रय किया जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसानों को समय पर सही मूल्य में उर्वरक प्राप्त हो सके।
साथ ही, सभी उर्वरक निरीक्षकों को अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय उर्वरक विक्रेताओं से पॉस मशीन की अनिवार्य मांग करने का निर्देश दिया गया है। विक्रेताओं से अपील की गई है कि वे शीघ्र अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर पॉस मशीन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
प्रशासन की इस कड़ी कार्यवाही से खाद वितरण में पारदर्शिता आने और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होने की उम्मीद है। इससे किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें खेती के लिए समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।