कवर्धा, संवाददाता:- पीजी कॉलेज कवर्धा को अपने प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद लूनिया द्वारा एक अत्यंत उपयोगी और जनकल्याणकारी भेंट प्राप्त हुई है। लूनिया ने कॉलेज परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लिए एक आधुनिक वाटर कूलर प्रदान किया है, जिससे गर्मी के मौसम में शीतल और स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यह दान न केवल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि कॉलेज के प्रति लूनिया के लगाव और जिम्मेदारी की भावना को भी दर्शाता है। कॉलेज प्रशासन ने इस पुनीत कार्य के लिए लूनिया का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, “हमें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि हमारे कॉलेज के प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद लूनिया आज भी संस्था से उतनी ही आत्मीयता से जुड़े हुए हैं। उनका यह योगदान वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। वाटर कूलर की यह सुविधा निश्चित ही कॉलेज परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।”
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के इस सामाजिक सरोकार और सेवा भावना को कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण तथा छात्र समुदाय ने भरपूर सराहना दी है। यह प्रयास आने वाले समय में अन्य पूर्व छात्रों के लिए भी एक प्रेरणास्पद उदाहरण बनेगा।