मुकेश झ बलौदा बाजार (भवानीपुर):- अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महुआ और देशी शराब जब्त की है। कार्यवाही आबकारी आयुक्त श्याम धावडे और कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई, जिसमें संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संभाग और जिला आबकारी बलौदाबाजार की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
पहली कार्यवाही पलारी वृत्त क्षेत्र के थाना गिधपुरी अंतर्गत ग्राम जुनवानी में की गई, जहां आरोपी मिलान कोसले पिता साध राम कोसले के कब्जे से 10.5 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की गई। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹2100 आंका गया है।
वहीं दूसरी कार्यवाही भाटापारा वृत्त क्षेत्र के थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम डिग्गी में की गई, जहां आरोपी पूरन सिंह जोगी पिता मंशा सिंह जोगी के पास से 9.0 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹5000 बताई जा रही है।
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू पी. माधव राव मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी तथा मदन लाल ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।