इंदौर/बागली (मध्यप्रदेश):-इंदौर-बैतूल स्टेट हाईवे पर एक चलती ट्रक से फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बदमाश दिनदहाड़े ट्रक से बोरी चुराकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।
यह सनसनीखेज घटना बागली क्षेत्र से गुजरने वाले इंदौर-बैतूल हाईवे पर हुई, जहां चलती ट्रक के पीछे से एक बदमाश चुपके से अंदर घुसता है और उसमें से दो बोरियां निकालकर सड़क पर फेंक देता है।
ट्रक के पीछे-पीछे चल रही बाइक पर दूसरा बदमाश पहले से तैयार खड़ा था, जो गिरी हुई बोरियों को उठाकर ठिकाने लगाता नजर आता है।
इसके बाद ट्रक में चोरी कर रहा बदमाश भी बड़ी चालाकी से चलती ट्रक से बाइक पर कूदकर फरार हो जाता है। इस दौरान न तो ट्रक रुकता है और न ही ड्राइवर को इसका आभास होता है कि उसकी गाड़ी में चोरी हो चुकी है।
🔍 पुलिस जांच शुरू
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
- बागली पुलिस ने मामला दर्ज कर
- वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
- पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ट्रक किस कंपनी का था और उसमें कौन-सी सामग्री लदी थी।
😱 दिनदहाड़े चोरी से लोग दहशत में
हाईवे पर इस तरह की चलती ट्रक से चोरी की वारदात ने न केवल ट्रक मालिकों बल्कि आम यात्रियों को भी चिंता में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की घटनाएं बिना किसी डर के दिनदहाड़े होंगी, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे।