अंबिकापुर (छत्तीसगढ़):-शहर में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में स्कूटी सवार सुरेश सोनी की मौत हो गई। परिजनों ने इस दुर्घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि सुरेश सोनी सड़क पर टूटे पड़े बिजली के तार में उलझकर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के खरसिया नाका के पास हुआ। वार्ड क्रमांक 22 बौरीपारा निवासी अभिषेक सोनी ने कोतवाली थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके बड़े पापा सुरेश सोनी (स्कूटी क्रमांक CG-15-DX-6306) पर सवार होकर सुबह अपने घर से निकले थे। जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर पड़े खुले बिजली तार में स्कूटी फंस गई और वे गिर पड़े।
लगभग एक घंटे तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे सुरेश सोनी को बाद में पुलिस द्वारा शासकीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां सिर की नस फटने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
❗ परिजनों का गंभीर आरोप:
परिजनों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि टूटे तारों को समय रहते हटा लिया गया होता, तो यह हादसा रोका जा सकता था।
🎥 वायरल हुआ हादसे का सीसीटीवी फुटेज:
अभिषेक सोनी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर लटकते तार में फंसकर हादसा हुआ। इस फुटेज के सामने आने के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
📝 दर्ज हुई FIR:
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा
- 289 (खतरनाक कार्य में लापरवाही),
- 125(ए) (लोक सेवक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही)
के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और यह घटना पूरे शहर में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। स्थानीय लोगों ने भी विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
(रिपोर्ट: प्रमोद कुमार सोनवानी)
स्थान: अंबिकापुर, छत्तीसगढ़