मंदसौर, मध्यप्रदेश:-देशभर में युवाओं के बीच सोशल मीडिया रील बनाने का जुनून इस कदर हावी हो चुका है कि अब धार्मिक स्थलों की गरिमा भी खतरे में पड़ती जा रही है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से सामने आया है, जहां विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक युवती द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शीतल शर्मा ने मंदिर के गर्भगृह में वीडियो बनाते हुए रील तैयार की और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों का आक्रोश भड़क उठा। धार्मिक आस्थाओं के केंद्र और पूजनीय स्थल में इस तरह की गतिविधि को लेकर लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया।
विवाद बढ़ने पर पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने शीतल शर्मा को नोटिस जारी किया। भारी विरोध और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के आरोपों के बाद युवती ने न केवल वह वीडियो डिलीट किया, बल्कि माफी मांगते हुए एक वीडियो बयान भी साझा किया, जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही युवती ने लिखित रूप में भी माफी मांगी है। मंदिर प्रबंधन समिति ने कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया की सनक में युवा कब तक मर्यादाओं को लांघते रहेंगे, और क्या इस पर कोई ठोस दिशा-निर्देश आवश्यक नहीं?
(रिपोर्ट: प्रमोद कुमार सोनवानी)
स्थान: मंदसौर, मध्यप्रदेश