मुरैना, मध्यप्रदेश:-जिला अस्पताल मुरैना में उस वक्त हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब परिजनों ने एक बीमार महिला को अस्पताल परिसर में पेड़ पर खून की बोतल लटका कर चढ़ाना शुरू कर दिया। महिला के शरीर में खून की मात्रा अत्यधिक कम होने के चलते स्थिति गंभीर थी।
जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ के पूंछरी गांव की रहने वाली पुष्पा नामक महिला को रक्तस्राव की गंभीर समस्या है। परिजनों के मुताबिक, पहले भी मुरैना और ग्वालियर में महिला का उपचार कराया जा चुका था, लेकिन जब हालात नहीं सुधरे तो उन्होंने झाड़-फूंक और ओझा-सोखा का भी सहारा लिया।
जब महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि महिला के शरीर में मात्र दो ग्राम खून बचा है। डॉक्टरों ने तुरंत खून की बोतल चढ़ाने की व्यवस्था की, लेकिन परिजन असामान्य तरीके से पेड़ पर बोतल लटकाकर खुद ही खून चढ़ाने लगे। यह नजारा देखकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों में हड़कंप मच गया।
हालांकि, डॉक्टरों और अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी की समझाइश के बाद महिला और उसके परिजन ग्वालियर जाने के लिए तैयार हुए। डॉक्टरों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर गंभीर रूप से बीमार महिला को ग्वालियर रेफर किया।
यह घटना न केवल स्वास्थ्य जागरूकता की कमी को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण अंधविश्वास और चिकित्सा के प्रति लापरवाही को भी दर्शाती है।