अलीराजपुर, मध्यप्रदेश:- जिले के उदयगढ़ ग्राम में एक विचलित कर देने वाली सामाजिक घटना सामने आई है। यहां राजपूत समाज की 19 वर्षीय युवती द्वारा अन्य समाज के युवक से प्रेम विवाह करने पर उसके परिजनों ने नाराजगी में समाज की मौजूदगी में उसका प्रतीकात्मक श्राद्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवती ने गांव के ही एक अन्य समाज के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। इस कदम से आक्रोशित परिजनों ने पूरे समाजजनों को बुलाकर एक विधिवत श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में युवती का फोटो रखकर उसके “मृत्यु” की तिथि भी अंकित की गई — 3 जुलाई, वही दिन जब वह अपने प्रेमी के साथ घर से निकली थी।
इस घटना ने न केवल ग्रामवासियों बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना दिया है। सामाजिक स्तर पर उठाए गए इस कठोर कदम को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां कुछ लोग इसे पारंपरिक मूल्यों की रक्षा का कदम मान रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे अमानवीय और कट्टर सोच की निशानी बताया है।
प्रेम विवाह को लेकर समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता और जातिगत असहमति के इस उदाहरण ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या आज के आधुनिक दौर में भी व्यक्ति को अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनने की आज़ादी है?