प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा:- पेंड्रा में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में इस बार भी आम जनता की समस्याएं सामने आईं। कुल 23 नागरिकों ने अपनी मांगों और शिकायतों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया, जिन्हें कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनदर्शन में सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर पहुंचे और क्रमवार कलेक्टर से भेंट कर अपनी समस्याएं साझा कीं। कलेक्टर ने हर व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित
मांगों और शिकायतों पर की गई त्वरित पहल
कलेक्टर मंडावी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को श्रेणियों में विभाजित कर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए।
शिकायतों से संबंधितआवेदनों की जांच कराने के निर्देश दिए गए।
मांगों से संबंधित मामलों को संबंधित विभागों को अग्रेषित कर नियम प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
राजस्व से संबंधित मामलों में आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
विवादित मामलों में प्रकरण दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई।
जिन मामलों की सुनवाई कलेक्टर न्यायालय में पूर्व में हो चुकी है, उन्हें उच्च स्तर पर अपील* करने की सलाह दी गई।
घरेलू विवाद और सामाजिक मामलों में समझौते की सलाह
घरेलू विवाद से जुड़े प्रकरणों में कलेक्टर ने आपसी समझौते से मामला सुलझाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपसी संवाद और सामंजस्य से कई समस्याएं बिना कानूनी कार्रवाई के हल की जा सकती हैं।
इन मुद्दों पर आए अधिक आवेदन
इस बार जनदर्शन में जिन विषयों पर ज्यादा आवेदन आए, उनमें शामिल हैं –
आर्थिक सहायता
पारिश्रमिक भुगतान
मुआवजा
अतिक्रमण हटाने
आवास किश्त दिलाने
पदस्थापना और नियुक्ति संबंधित विषय