पिपरिया, कवर्धा:- विकासखंड कवर्धा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम जिंदा (संकुल – मानिकचौरी) में सत्र 2025-26 के लिए शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात कक्षा छठवीं में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर मुंह मीठा कराया गया और सभी को नि:शुल्क गणवेश वितरित किए गए।
इस गरिमामय आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष, ड्योढ़ी पार सेन समाज छत्तीसगढ़ एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष कपिल श्रीवास, ग्राम पंचायत जिंदा के सर्पंच भागवत कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्रीवास एवं कौशिक ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर नशे से दूर रहने, कठोर परिश्रम करने एवं अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष आशेष निषाद, संयोजक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, सह-संयोजक मति भुनेश्वरी कौशिक, वरिष्ठ पंचू कौशिक, कृष्णा साहू, मनोज साहू, लेखू कौशिक, पालकगण, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों एवं पालकों में जागरूकता लाना तथा नए सत्र की शुरुआत उत्साहपूर्वक करना रहा। इस अवसर पर स्कूल में सौहार्द और शिक्षा के प्रति समर्पण का वातावरण देखने को मिला।