मनेन्द्रगढ़:- सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आमसेक्ट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में डर और दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मौहरपारा निवासी लादेन और उसके दो साथियों को हथियारों के साथ स्टेटस डालकर आम लोगों में भय का माहौल बनाने के आरोप में धर दबोचा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने तलवार जैसे घातक हथियारों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इलाके में दहशत फैला दी थी। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित दबिश दी और तीनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में चैन की सांस
इस कार्रवाई के बाद आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मोहल्ले में अब भय का माहौल काफी हद तक खत्म हो गया है।