रिपोर्टर रामराज कबीरधाम ( सहसपुर लोहारा):- विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में स्थित प्राचीन चंडी माई धाम में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिपदा तिथि को श्रद्धालुओं द्वारा 314 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। यह धार्मिक आयोजन पूरे विधि-विधान एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चंडी माई धामगौरमाटी ग्राम के दक्षिण दिशा में, तीन जलमग्न तालाबों के मध्य स्थित मां चंडी देवी का यह मंदिर अपनी अनूठी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।b मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्थल प्राचीन काल से ही भक्तों के लिए आस्था का केंद्र रहा है। यहां प्रति वर्ष चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु ज्योति कलश प्रज्वलित कराते हैं। श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक आयोजननवरात्रि पर्व के प्रारंभ से ही श्रद्धालुओं का मंदिर आना शुरू हो गया है। भक्तजन दूर-दूर से यहां पहुंचकर मां चंडी देवी के दर्शन कर रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा दर्शनार्थियों के लिए सभी आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और अन्य पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है। मां चंडी देवी की चमत्कारी कृपा।