लोरमी/बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) क्षेत्र अंतर्गत लमनी इलाके के तिलईडबरा वनग्राम में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक कैपिटल बस अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 25 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दर्जनभर लोगों को चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मार्ग पर प्रतिदिन चलने वाली कैपिटल बस सर्विस में नया ड्राइवर होने की वजह से वाहन पर नियंत्रण नहीं रह पाया और तेज मोड़ पर बस पलट गई। हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने साहस दिखाते हुए एक-दूसरे की मदद से बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
घायलों को तत्काल मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद करीब 17 यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से बिलासपुर भेजा गया। अन्य घायल यात्रियों को मुंगेली जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षित उनके घर रवाना किया।
घटना की सूचना पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व अमला, एसडीएम अजीत पुजारी, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जीपीएम स्वास्थ्य टीम, वन विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तत्काल पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर भोजन और आवश्यक राहत सामग्री भी यात्रियों को उपलब्ध कराई गई।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई की वजह से एक बड़ी जनहानि टल गई। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हादसे की जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।