कोंडागांव :- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान विभागीय संस्थानों का दौरा कर योजनाओं के क्रियान्वयन को देखा। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन से महिलाओं और बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
साथ ही संस्थानों में साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बालिका बाल गृह और सखी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री राजवाड़े ने बनियागांव का निरीक्षण करते हुए वहां भर्ती नशा पीड़ितों की संख्या और उन्हें नशा मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों से चर्चा करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए नशे से दुर रहने की हिदायत दी। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम बनियागांव के नयापारा आंगनबाड़ी केन्द्र और चिखलपुट्टी के आंगनबाड़ी केन्द्र प्लाटपारा पहुंचकर बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के साथ सिखाए जाने वाले विविध गतिविधियों की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों ने मंत्री राजवाड़े के प्रश्नों का सहजता के साथ जवाब देेते हुए कविताएं, कहानी और एबीसीडी सुनाई, जिसकी मंत्री ने सराहना की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट वितरित किए। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान किचन और बाथरूम की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु संबंधित सीडीपीओ को निर्देशित किया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने निरीक्षण के क्रम में हॉफवे होम और सखी वन स्टाप सेंटर का भी निरीक्षण किया। सखी वन स्टाप सेंटर में उन्होंने पीड़ित के काउंसिलिंग प्रक्रिया को देखा और पीड़ितों के समुचित काउंसिलिंग कराने हेतु निर्देशित किया। हॉफवे होम में रेस्क्यू किये गए लोगों की जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य सहित रहने खाने एवं आवासीय व्यवस्था की जानकारी ली। मंत्री ने वहां हॉफवे होम में दूसरे राज्य से भटककर पहुंचे व्यक्तियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने बालिका बाल गृह पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां उन्होंने बालिका गृह के बालिकाओं की खेल के क्षेत्र में उपलब्धि पर उनकी सराहना करते हुए उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने और इसी प्रकार मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।