पांडातराई:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गाष्टमी के दिन एक भव्य कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 301 कन्याओं का विधिवत पूजन-अर्चन कर उन्हें माता स्वरूप मानते हुए भोजन, श्रृंगार सामग्री एवं उपहार अर्पित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति में नारी के उच्च स्थान को सम्मानित करना तथा मातृशक्ति की आराधना के माध्यम से समाज में सेवा, संस्कार और भक्ति का संदेश प्रसारित करना रहा
यह आयोजन माता रानी के पावन चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धा और उत्साह से सम्पन्न हुआ। कन्याओं के चरण धोकर उनका पूजन कर उन्हें माता दुर्गा का स्वरूप मानते हुए भोजन कराना, भारतीय संस्कृति की सनातन परंपरा है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इसी परंपरा को आत्मसात कर पूरे भक्ति भाव से कार्यक्रम को सम्पन्न किया।
सेवार्थ विद्यार्थी के प्रदेश संयोजक तुलसी यादव ने इस अवसर पर कहा कि “अत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र रमन्ते देवता” की पावन भावना से परिपूर्ण भारत भूमि प्राचीन काल से ही मातृशक्ति को देवी स्वरूप में पूजती आई है। शारदीय नवरात्र केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का जीवंत प्रतीक है जिसमें माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना कर शक्ति, भक्ति और श्रद्धा का संदेश दिया जाता और साथ ही विद्यार्थियो में सेवा भाव के माध्यम से। कन्याओं का पूजन इसी परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा है, और अभाविप के कार्यकर्ता इसी ध्येय को लेकर प्रतिवर्ष माता रानी की आराधना करते हैं इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल शैक्षणिक व राष्ट्रहित से जुड़े आंदोलनों तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति की सनातन परंपराओं को जीवित रखते हुए समाज सेवा, राष्ट्र सेवा और संस्कार निर्माण की दिशा में भी निरंतर अग्रसर है। नवरात्र के अवसर पर किया गया यह भव्य कन्या भोज एवं पूजन कार्यक्रम समाज को यह प्रेरणा देता है कि नारी शक्ति का सम्मान ही मानव जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य है।
अभाविप नगर मंत्री हिरेंद्र बघेल ने बताया कि नवरात्र का यह भक्ति पर्व समस्त मानव समाज के लिए मंगलकारी एवं प्रेरणादायी है। कन्या पूजन और कन्या भोज के माध्यम से नारी शक्ति का सम्मान कर हम सभी कार्यकर्ता अपने जीवन में सेवा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। अभाविप पांडातराई इकाई ने इस बार 301 कन्याओं के पूजन और भोज के साथ श्रृंगार सामग्री अर्पित कर माता रानी से यह कामना की है कि समस्त कार्यकर्ताओं पर माँ की कृपा और आशीर्वाद सदैव बना रहे।”

कार्यक्रम के अंत में कन्याओं को भात, पूरी, खीर, मिठाई सहित विविध व्यंजनों से सुसज्जित भोजन कराया गया तथा श्रृंगार सामग्री व उपहार भेंट स्वरूप दिए गए।
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल शैक्षणिक व राष्ट्रहित से जुड़े आंदोलनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति की सनातन परंपराओं को जीवित रखते हुए समाज सेवा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति की धारा को निरंतर प्रवाहित करता है।
खंड प्रचार प्रमुख विक्की निर्मलकर जी जिला सयोँजक गजाधर वर्मा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य अजय साहू नगर सहमंत्री खेमलाल साहू गोपाल, पूर्व कार्यकर्ता तुषार चंद्रवंशी जनपद पंचायत पंडरिया सभापति थानेश्वर जायसवाल रविशंकर रामू ईस्वरी महेन्द्र कालेश्वर निर्मलकर अजय युगल प्रिंसी नामदेव रितिका मुन्ना राकेश यारेन मिथलेश साहू गणेश केशव चमन हर्ष गुप्ता पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, उपस्थिति रहे।







